Sunday, March 24, 2024

CTET 2024 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन शुरू, 7 जुलाई को होगा एग्जाम

 

CTET 2024 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन शुरू, 7 जुलाई को होगा एग्जाम

Exam Preparation Material JOIN CTET -> http://joinctet.blogspot.com

CTET July 2024 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (जुलाई संस्करण) देशभर के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी. योग्य उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं


CTET July 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 19वें संस्करण के लिए ऑनलाइन रजिट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

CTET July 2024 registration: का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. सीबीएसई ने परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसी के साथ सीटेट जुलाई 2024 रजिस्ट्रेशन की लिंक एक्टिव कर दी गई है.

सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे योग्य उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

सीटीईटी 07 जुलाई 2024 को होगा
सीटीईटी जुलाई 2024 के ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं, जो 02 अप्रैल 2024 तक चलेंगे. एप्लीकेशन फीस की लास्ट डेट भी 02 अप्रैल है. सीटीईटी की परीक्षा (CTET Exam Date 2024) 07 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. पेपर II के लिए पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर I दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. अधिक जानकारी इंफोर्मेशन बुलेटिन में चेक कर सकते हैं.


CTET July 2024 registration के लिए आवेदन शुल्क
सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा शुल्क केवल पेपर I या II के लिए ₹1000/- है और सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पेपर I और II दोनों के लिए ₹1200/0 है. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क केवल एक पेपर के लिए ₹500/- और दोनों पेपरों के लिए ₹600/- है.

CTET July 2024: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
CTET जुलाई 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवार इन सरल स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी, ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'सीटीईटी-जुलाई 2024 के लिए आवेदन करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार को अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: उम्मीदवार यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 5: यहां मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: अपना सीटेट जुलाई 2024 आवेदन जमा करें.
स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लें.


परीक्षा शुल्क
सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के लिए सीटीईटी परीक्षा शुल्क पेपर I या पेपर II के लिए 1000 रुपये है. पेपर I और पेपर II के लिए परीक्षा शुल्क 1200 रुपये है. एससी/एसटी/डिफ के लिए सीटीईटी एग्जाम फीस केवल पेपर I या पेपर II के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये है.

बता दें कि यह परीक्षा देशभर के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे, पेपर I उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा I से V के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं. पेपर II उस व्यक्ति के लिए होगा जो छठी से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षक बनने का इरादा रखता है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे CTET की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

7 जुलाई को 2 सिफ्ट में होगी सीटीईटी परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

यूटिलिटी डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 7 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET) आयोजित करेगा। इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं अगर आपने अब तक  एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आप ऑफिशियिल वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड के मुताबिक CTET paper 1 के लिए 8,17,892 उम्मीदवारों ने और 4,27,897 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं 8,38,381 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने दोनों पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। हम आपको परीक्षा से जुड़े नियमों के बारे में कुछ खास बातें बता रहे हैं जो आपके काम आएंगी।

 

  • बोर्ड ने अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले केंद्र पर प्रवेश कर जाने का निर्देश दिया है। परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी। 
  • प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होंगी। दोनों पेपर 150-150 मार्क्स के होंगे।
  • पेपर पेन पेपर मोड में होगा। परीक्षार्थियों को OMR शीट पर अपने उत्तर देने होंगे। दोनों पेपरों में 150-150 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • पेपर- 1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II, मैथ्स, पर्यावरण से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सेक्शन 30-30 मार्क्स का होगा। 
  • पेपर नंबर - 2 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II, मैथ्स एंड साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचर के लिए), सोशल साइंस/सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर) से प्रश्न आएंगे।  चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II से प्रत्येक से 30-30 (30-30 मार्क्स) और मैथ्स एंड साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचर के लिए), सोशल साइंस/सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर) से 60-60 प्रश्न (60-60 मार्क्स) पूछे जाएंगे। 
  • उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपना ऑरिजनल एडमिट कार्ड के साथ ही फोटो आईडी भी लेकर जाएं। 
  • मोबाइल, ईयरफोन, हाथ में बांधने वाली घड़ी, कैमरा, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, पेपर, स्केल जैसी चीजें भूलकर भी न ले जाएं।

CTET SOLVED PAPERS / Exam Preparation Material JOIN CTET

Thursday, November 1, 2018

CTET SOLVED PAPER - 2013

CTET SOLVED PAPER - 2013


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/




























Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/

Thursday, August 2, 2018

CTET प्राथमिक लेवल परीक्षा के लिए B Ed धारी भी पात्र ?

CTET प्राथमिक लेवल परीक्षा के लिए B Ed धारी भी पात्र ?


CTET परीक्षा कराने वाली संस्था CBSE  जिस NCTE गाइड लाइंस के तहत परीक्षा करती है और अपने होम पेज पर उसका उल्लेख भी किया हुआ है | 
In accordance with the provisions of sub-section (1) of Section 23 of the RTE Act, the National Council for Teacher Education (NCTE) vide Notification dated 23rd August, 2010 and 29th JULY, 2011

उस 29 जुलाई 2011 के नोटिफिकेशन में सशोधन हो चुका है और प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए टेट लेवल -1 परीक्षा के लिए अब B Ed धारी भी पात्र हैं | 
See here : http://ncte-india.org/ncte_new/pdf/Gazette_notification.pdf

गजट / राजपत्र नोटिफिकेशन को तत्काल प्रभाव से लागु किया जाता है , ऐसा के वी एस 2011 की भर्ती के मध्य में तत्काल प्रभाव से टेट को लागु करके भी हुआ था , और सभी सरकारी भर्तियों के मध्य में परिवर्तन कर टेट लागु हुआ था | 










F. No. NCTE-Regl 012/16/2018.—In exercise of the powers conferred by sub-section (1) of Section 23 of Right of Children to Free and Compulsory Education Act. 2009 (35 of 2009) and in pursuance of notification number S.O. 750(E), dated the 31st March, 2010 issued by the Department of School Education and Literacy, Ministry of Human Resource Development, Government of India, the National Council for Teacher Education (NCTE) hereby makes the following further amendments to the notification number F.N. 61-03/20/2010/NCTE/(N&S), dated the 23rd August, 2010, published in the Gazette of India, Extraordinary, Part III, Section 4, dated the 25th August, 2010, hereinafter referred to as the said notification namely:— (1) In the said notification, in para 1 in sub-para (i), in clause (a) after the words and brackets “Graduation and two year Diploma in Elementary Education (by whatever name known), the following shall be inserted, namely:- OR “Graduation with at least 50 % marks and Bachelor of Education (B.Ed.)” 2. In the said notification in para 3, for sub-para(a), the following sub-para shall be substituted namely:- “(a) who has acquired the qualification of Bachelor of Education from any NCTE recognized institution shall be considered for appointment as a teacher in classes I to V provided the person so appointed as a teacher shall mandatorily undergo a six month Bridge Course in Elementary Education recognized by the NCTE, within two years of such appointment as primary teacher”. SANJAY AWASTHI, Member Secy. [ADVT.-III/4/Exty./121/18-19] Note : The Principal Notification was published in the Gazette of India, Extraordinary, Part III, Section 4, dated the 25th August, 2010 vide number 64-03/20/2010/NCTE(N&S), dated the 23rd August, 2010 and amended vide number 61-1/2011/NCTE(N&S), dated the 29th July, 2011

Friday, March 24, 2017

क्यों जरुरी है गुणवत्तापरक शिक्षा बच्चों (देश की नींव) के लिए , अवश्य पढ़ें और दूसरों को भी बताएं 



मीठा "तरबूज".....
.
.
.
.
.
.
.




मनोहर पार्रिकर द्वारा "तरबूज" की सच्ची कहानी.. मैं गोवा के पारा गाँव से हूँ इसलिए हमें पार्रिकर कहा जाता है। हमारा गाँव अपने तरबूजों के लिए प्रसिद्ध है। जब मैं छोटा था मेरे गाँव के किसान फसल के अंत में मई महीने में तरबूज खाने की प्रतियोगिता आयोजित करते थे।

गाँव और आस पास के सभी बच्चे तरबूज खाने के लिए बुलाए जाते थे और उन्हें अधिक से अधिक जितना तरबूज वे खा सकते थे खाना होता था। वर्षों बाद मैं IIT मुम्बई इंजीनियरिंग पढ़ने आ गया। IIT करने के बाद मैं लगभग 6.5 वर्ष बाद जब में अपने गाँव पहुँचा। तब मैंने तरबूजों के खेत और बाजार तो देखे पर तरबूजे गायब थे और जो थोड़े बहुत बचे थे वह भी काफी छोटे थे।

मैं उन किसानों को देखने पहुँचा जो तरबूज खाने की प्रतियोगिताएँ आयोजित करते थे। अब यह जिम्मेदारी उनके बेटे देख रहे थे। लेकिन मुझे पहले से कुछ अंतर दिखाई दिया। पहले बुजुर्ग किसान हमें तरबूज खाने के बाद बीज थूकने के लिए कटोरी देते थे। एक शर्त यह भी होती थी कि तरबूज खाते समय कोई भी बीज कटना नहीं चाहिए।

वह हमें खाने के लिए अपने खेत के अच्छे से अच्छा, बड़े से बड़ा और मीठे से मीठा तरबूज देता थे। इस तरह से वह अपनी अगली फसल के लिए सर्वश्रेष्ठ सर्वोत्तम बीज चुन लेते थे। अगली फसल के तरबूज और भी अच्छे, बड़े और मीठे होते थे। हम वास्तव में बिना वेतन के सर्वश्रेष्ठ बीज चयन करने वाले कुशल बाल श्रमिक होते थे। यह बात मुझे बाद में पता चली।

उनके बेटों को लगा कि बड़े और मीठे तरबूज बाजार में बेचने पर अधिक धन मिलेगा। इसलिए उन्होंने बड़े, मीठे और अच्छे तरबूज बेचने शुरू कर दिए और प्रतियोगिता में छोटे और कम मीठे तरबूज रखने शुरू कर दिए। इस प्रकार वर्ष प्रति वर्ष तरबूजे छोटे और छोटे होते गए। तरबूज की उत्पादकता एक वर्ष की होती है। इस प्रकार सात वर्ष में गोवा के पारा गाँव के सर्वश्रेष्ठ तरबूज विलुप्त हो गए।

मनुष्य में औसत उत्पादकता 25 वर्ष है। नस्ल परिवर्तन में लगभग 200 वर्ष लग जाते हैं। तो हम अपनी अगली पीढ़ियों को शिक्षित करने में क्या गलती कर रहे हैं इसका असर 200 वर्ष बाद पता चलेगा और निश्चित रूप से उसको सुधारने में भी।

जब तक हम अपनी शिक्षा व्यवस्था में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षित एवं सुयोग्य अध्यापकों को स्थान नहीं देंगे हम विश्व में सर्वश्रेष्ठ नहीं हो सकते। हमें शिक्षा व्यवस्था में सर्वश्रेष्ठ लोगों को बिना भेदभाव के स्थान देना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़िया में सर्वश्रेष्ठ निकल कर आ सकें।

ये प्रेरणादायक कहानी अगली पीढ़ी तक अपनी संस्कृति एवं सभ्यता एवं ज्ञान की विविधता को पहुँचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है और भारत के प्रत्येक नागरिक की है। और सभी को यह जिम्मेदारी पूरी लगन और ईमानदारी से निभाना चाहिए।

सादर धन्यवाद मनोहर पर्रिकर जी का इतनी अच्छी और महत्वपूर्ण बात हम सभी के ध्यान में लाने हेतु।

कहानी का स्रोत : https://www.facebook.com/shiviraofficial/posts/1457365490961180:0



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Wednesday, November 9, 2016

Breaking News - - आज से पुराने 500 , 1000 के नोट बैंक में बदले जा सकेंगे । RBI ने इसके लिए फॉर्मेट जारी किया हुआ है ,

Breaking  News - 

आज से पुराने 500 , 1000 के नोट बैंक में बदले जा सकेंगे । 
RBI ने इसके लिए फॉर्मेट जारी किया हुआ है ,

पूरी जानकारी RBI वेबसाइट पर पढ़ें  - https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/notification/PDFs/NOTI11270CF2F17E86E4C5F92FEDFFDF8820934.PDF

500 , 1000 के नोट बैंक में बदलने के लिए RBI  फॉर्मेट -










 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Monday, October 31, 2016

Goa’s 1st teacher eligibility test to be held next year - GOA TET

Goa’s 1st teacher eligibility test to be held next year - GOA TET


Updated: Oct 27, 2016, 10:15 IST
PANAJI: Goa is preparing to conduct the state's first Teacher Eligibility Test (TET) in 2017, as required by the Right to Education Act, 2009. Between 500 and 800 graduates from DEd and BEd institutes across Goa are expected to appear for the test, who on qualifying will be issued certification.

The state government will eventually make the TET certification mandatory for appointment of teachers to teach in Classes from I to VIII. Head of the state council for educational research and training (SCERT) Nagraj Honnekeri said that the candidates will be tested for their proficiency in subjects like child psychology, which are already part of the teacher training curriculum. Besides this, the teachers will be tested based on their general knowledge as well


The state is yet to decide the dates for the TET. Goa was supposed to conduct the test during the current academic year 2016-17, but it has been delayed due to the upcoming state assembly elections, officials said.


Goa is among the small minority of states and union territories that have not held the TET for the appointment of school teachers.


The TET is expected to bring national standards and set a benchmark for teacher quality in the recruitment process and is meant to motivate teacher education institutions and students from these institutions to further improve their performance standards.


According to central government norms, the state government will have to conduct the TET at least once a year and the certification will be valid for a minimum of seven years. There will be no restriction on the number of attempts a person can take the TET. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score.

Stay updated on the go with Our Blog - http://goatet.blogspot.in/. Subscribe / Join our blog.